बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को परखा
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर सोमवार को पुलिस द्वारा सिकन्दरपुर नगर की बैंक शाखाओं में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अफसरों ने बैंकों में सुरक्षा इंतजाम परखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। बैंक में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत थाने व पुलिस चौकी पर सूचना देने की बात कही। एटीएम व बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने पुलिस टीम के साथ सिकन्दरपुर में बैंक शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा गार्डों की ब्रीफिंग भी की। इस दौरान सीसीटीवी, डीवीआर, सायरन आदि सुरक्षात्मक उपायों की स्थिति चेक की। लोगों के आवागमन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी सड़क की ओर लगाने का निर्देश दिया। बैंकों के अन्दर तथा बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ किया। बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायद दी। बैंक के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालकों से वाहनों को ठीक ढंग से खड़ा करने की हिदायत भी पुलिस ने दिया।