चिरंजीवी ने चुनाव में छोटे भाई पवन कल्याण की जीत के बाद किया भव्य स्वागत

नई दिल्ली। सिनेमा जगत में सालों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता पवन कल्याण ने राजनीति में एक सफल करियर शुरू किया है। इस साल आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण ने जीत हासिल की है।

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 जून को आंध्र प्रदेश विधानसभा का परिणाम भी आया था। इस चुनाव में जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण ने पीथापुरम विधानसभा सीट से YSRCP के वांगा गीता विश्वनाथम को हराकर अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की थी।

कोनिडेला परिवार में पवन कल्याण का जोरदार स्वागत
जीत के बाद पवन कल्याण पहली बार अपने भाई चिरंजीवी से मिलने उनके घर गये, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। चिरंजीवी ने अपने छोटे भाई की जीत पर शानदार बंदोबस्त किया था। उन्होंने वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

पवन कल्याण पर हुई फूलों की बारिश
क्लिप में देखा जा सकता है कि पवन कल्याण जैसे ही कार से उतरते हैं तो उन पर फूलों की बारिश की जाती है। राम चरण ने चाचा के गले लगकर उन्हें बधाई दी। पवन कल्याण के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ भावुकता भी दिखाई दे रही है।

पवन कल्याण ने भाई का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
फिर कोनिडेला परिवार ने पवन कल्याण का आरती उतारकर स्वागत किया गया। बड़े भाई चिरंजीवी से मिलते ही पवन कल्याण भावुक हो गये और अपने भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मेगास्टार ने उन्हें गले लगाया। दोनों भाई भावुक हो गये। उन्होंने अपने छोटे भाई को फूलों की माला पहनाई और पूरे परिवार ने साथ में इसका जश्न मनाया।

ये दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर कते हुए चिरंजीवी ने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे भाई का भावनात्मक स्वागत। एक रियल लाइफ पावर स्टार। एक हीरो की घर वापसी। भगवान भले करे।” राम और उपासना कामिनेनी ने भी सोशल मीडिया पर पवन कल्याण की जीत पर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button