इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव छीतरपुर महरोला में मंगलवार दोपहर खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई। इससे निकली चिंगारी से एक किसान की चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
किसान शमीम खान के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे खेत के उपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तारों में स्पार्किंग होने लगी। इस दौरान बिजली की चिंगारी उनके गेहूं की फसल में गिर गई। इससे फसल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पाकर वह भी तमाम लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने पेड़ के पत्तो और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक पीड़ित शमीम खान की चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।उन्होंने करीब 50 हजार से अधिक रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
इस मामले में तहसीलदार राहुल कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।