कंपोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खैराबाद/सीतापुर – स्थानीय कंपोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद की आर बी एस के टीम ए के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर शिवानी टंडन ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है यदि हम साफ रहेंगे तो बीमारी भी दूर भागेगी,श्रीमती टंडन ने कहा कि आयरन गोली नियमित समय से खाएं स्वच्छता पर ज़ोर दिया जाए।जबकि डॉक्टर विजय सिंह ने कहा कि इस समय मौसम परिवर्तन हो रहा है इसमें बहुत ध्यान रखने की ज़रूरत है बाहर से आने पर गर्मी लगने लगे तो पंखा बिल्कुल न चलाएं अपने आस पास सफाई रखें जिससे बीमारी से बचा जा सके,उपस्थित ऑप्टीसियन रिचा गुप्ता ने बच्चों का बड़ी बारीकी से परीक्षण किया तथा आंखों की जांच भी की जिसमे चार बच्चों को सी एच सी बुलाया गया साथ में मौजूद स्टाफ नर्स जया तिवारी ने बच्चों की नाप, तौल और अभिलेखीकरण किया इस अवसर पर कुल 59 बच्चों का परीक्षण किया गया सभी बच्चे बहुत प्रसन्न थे।विद्यालय प्रधानाध्यापक काजिम हुसैन ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया। विद्यालय स्टाफ में श्रीमती शशी शुक्ला,आरफा खातून, हुदा अमरीन, अवधेश कुमार गौतम,रसोइया वैजन्ती मिश्रा, सुमन मिश्रा,सतीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button