शिक्षा के साथ बच्चों को पर्यावरण की दी जाएगी जानकारी, शुरू होगा समर कैम्प

उन्नाव। भीषण  गर्मी के चलते पर्यावरण दिवस से शुरू होने वाला पर्यावरण जागरूकता समर कैंप 18 जून को परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू होते ही 25 जून तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान शिक्षकों सहित डायट प्राचार्य व बीएसए सहित अन्य जिम्मेदार और स्वयंसेवी संस्थाएं विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों को पर्यावरण के लिहाज से जागरूक बनाएंगे, जिससे उनमें पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए प्लास्टिक कचरे के दुष्परिणाम बताए जा सकें। 

शिक्षकों व शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते शासन ने पांच से 12 जून तक पर्यावरण जागरूकता समर कैंप स्थगित कर दिए थे। अब डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर 18 जून से परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू होने के साथ 25 जून तक पर्यावरणीय समर कैंप आयोजित होगा। इस दौरान विद्यालय बंद करने से पहले बच्चों को एक घंटे पर्यावरण संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसमें पेड़-पौधों की उपयोगिता, जल संरक्षण की आवश्यकता और प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान बताए जाएंगे। डीजी स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में जारी पत्र में कहा है कि इस दौरान डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बीएसए, वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मेंटर, एआरपी व एसआरजी विद्यालयों पहुंचकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के संबंध में जागरूक करेंगे।

साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही बच्चों को पहुंच वाले प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। उन्हें स्वच्छता की उपयोगिता और किचन गार्डेन व ई-कचरा के दुष्परिणाम भी बताए जाएंगे। इसके अलावा पौधरोपण, बिजली बचत व सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button