ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न
बाराबंकी। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर कीरत में आयोजित की गयी। जिसमें विकास खण्ड से समस्त उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालय से6-6 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार एवं अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर यादव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुएआगे बढ़ने का आहवान किया। इस तरह के कार्य से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है, एक्पोजर लाभ मिलता है। जिससे प्रतिस्पर्धा के समय उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक रुपरेखा बतायी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में से सर्वोत्कृष्ठ 100 बच्चों को आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ की एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा जिससे उनके भावी जीवन में आने वाली विभिन्न विज्ञान आधारित समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता में कक्षा-6 विपिन कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरहा को प्रथम स्थान, कथा-7 में आर्यन सिहं यूपीएस मेडुआ तथा आदर्श कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरहा को द्वितीय स्थान, कथा 8 से अभय सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया को प्रथम एवं आदर्श पाल ककरहा को द्वितीय स्थान मिला।बीईओ चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6,7एवं कक्षा 8 के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आगामी दिनांक
13/03/2024 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विकास खंड बनिकोडर काप्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर एआरपी अतुल गुप्ता, इन्द्र कुमार मौर्य अखिल सिंह यादव, मनोज कुमार समेत शिक्षक राजेश सिंह, अरविंद मिश्रा, महेश पाठक, हरिशंकर वर्मा दिग्विजय पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।