ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल, रोली चंदन लगाकर बच्चों का स्वागत

हमीरपुर : 28 जून को गर्मियों की छुट्टी के बाद जैसे ही स्कूल खुले वैसे ही स्कूलों में रौनक छा गई। अभी तक स्कूल के जो मैदान खाली पड़े थे। उसमें बच्चे खेलकूद करते नजर आए। सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों को शिक्षकों ने रोली चंदन लगाकर स्वागत किया और समर कैंप के माध्यम से अनेक गतिविधियां भी कराईं।
शुक्रवार की सुबह से ही बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह नजर आए। निर्धारित समय में बच्चे स्कूल पहुंचे। जहां पर बच्चों का शिक्षकों ने रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया। हमीरपुर के बहुमंजिली विद्यालय भवन कांशीराम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने स्वयं पहुंचकर बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां पर समर कैंप का आयोजन हुआ और भामाशाह जयंती के मौके पर प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। यहां पंजीकृत कुल 123 बच्चों के सापेक्ष 85 बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुमन आर्या, सहायक अध्यापक रमाकांत पांडेय, अनिकेत यादव, सीमा सचान मौजूद रहीं। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय सरांय में पंजीकृत 40 बच्चों के सापेक्ष 21 बच्चे आए। यहां पर बच्चों का स्वागत हुआ और कला प्रतियोगिता का आयोजन कर कला के बारे में जानकारी दी। यहां इं.प्रधानाध्यापक मंजू दीक्षित समेत सहायक अध्यापक संध्या त्रिपाठी व अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट रमेड़ी में पंजीकृत कुल 112 में 46 बच्चे उपस्थित रहे। यहां स्कूल पहुंचे बच्चों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया और खेलकूद कराए गए। शहर के प्राथमिक विद्यालय नर्सरी में 28 में 12 व प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज में 44 में 27 बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय संचालन के पहले दिन करीब 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थित रही। स्वागत के बाद बच्चों को समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। वहीं दोपहर में मध्यान्ह भोजन के रूप में खीर व हलवा खिलाया गया।

Related Articles

Back to top button