जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किए माडल, विधायक ने किया सम्मानित

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित महिला डिग्री कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति, राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अशोक तिवारी समेत सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर सदर विधायक ने छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए माडलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा नवाचार ही देश की उन्नति में सहायक है। जो बच्चों द्वारा बनाए गए माडलों में दिखाई दे रहा है। विज्ञान के तार्किक ज्ञान के बिना असंभव है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कहा जीवन विज्ञान ही तो है अपने दृष्टिकोण में हमेशा वैज्ञानिक सोच का समावेश जरूरी है। माडल प्रतियोगिता में मौदहा के आर्यन प्रथम को दस हजार, मुस्करा की मुस्कान द्वितीय को 7500 व मौदहा के आशुतोष तृतीय को पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कुरारा चौथे स्थान पर रहीं कुरारा की प्रतिभा पांचवें स्थान पर रहे मौदहा के राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विधायक ने सभी बच्चों को एक-एक बैग में विज्ञान अभिरुचि से संबंधित किताब व पेन-पैड, तथा टूलकिट उपलब्ध कराई। निर्णायक मंडल में नीना पांडेय, गौरव तिवारी, डा.कोमल खट्टरवानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डा.जीके द्विवेद्वी ने किया। इस मौके पर नगर खंड शिक्षाधिकारी अजीत निगम, एसआरजी अशोक पाल, रामकृष्ण शुक्ला, वरुण यादव, बृजमोहन, रावेंद्र सिंह, अरुण कुमार भदौरिया, अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे। आभार शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button