बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चपेट मे आयी महिला घायल

शुक्लागंज उन्नाव। गंगा घाट के नया खेड़ा में स्कूली वैन अनियंत्रित होकर बीच डिवाइडर से जा टकराई । गनीमत रहीं वैन में सवार एयर फोर्स में पढ़ने वाले बच्चे बाल बाल बच गए लेकिन सड़क किनारे खड़ी महिला वैन की चपेट मे आकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे आस पास के लोगो ने पास ही के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

तकरीबन दोपहर 12 बजे के करीब बबली उम्र 45 पत्नी नौशाद निवासी नबी नगर अपनी बेटी के घर अली नगर से वापस अपने घर जा रही थी। तभी नया खेड़ा के पास बीच में बने रोड क्रॉस में खड़ी थी उसी दौरान कानपुर की तरफ से आ रही एक वैन जिसका नम्बर Up 78 cb 6240 अनियंत्रित होगई। पास मे खड़ी महिला भी वैन की चपेट मे आगयी और महिला काफी दूर तक वैन से घिसते हुए चली गयी। महिला की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े और घायल महिला को बचाया और एयर फोर्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला।

लोगो ने मौके पर वाहन चालक अभिषेक जो की शक्ति नगर का निवासी को पकड़ लिया। कैंट के एयरफोर्स में पढ़ रहे बच्चों को वैन से लाने ले जाने का काम करता है। शनिवार को कैंट से एयरफोर्स में पड़ने वाले बच्चों को लेकर आजाद मार्ग से गंगाघाट मरहला की तरफ आ रहा था। । क्षेत्रीय लोगों ने महिला को पास के ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर महिला का इलाज चल रहा है महिला के एक्सीडेंट की सूचना परिजनों को लगी जिसके बाद सभी परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंच गए। इस बात की जानकारी जब वाहन के मालिक सचिन निवासी शक्ति नगर को हुई तो वह भी नर्सिंग होम पहुंच कर घायल महिला का इलाज करा रहे है।

Related Articles

Back to top button