बलिदान दिवस पर बीर शहीदों की याद में बाल मेले का आयोजन

रामसनेहीघाट बाराबंकी        ‌

      वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट बाराबंकी में बाल मेले का आयोजन किया गया मेले का  उद्घाटन नरेंद्र सिंह सलूजा  द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पर्चन से किया गया मेले में भैया /बहनों के द्वारा लगभग 50 दुकानें लगाई गई। दुकानों में इमरती बतासे चाउमीन टिक्की खस्ता इडली गुब्बारे भेल पूरी फल बड़े मिठाई आदि की दुकानें थी। मेले का अवलोकन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे चैयरमैन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव, राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर के प्रधानाचार्य विजय गुप्त, आत्मजीत सिंह,  सह जिला कार्यवाह संजय सिंह, जिला प्रचारक देवेन्द्र, राम बाबू मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, शिव शंकर तिवारी, राम नरायन मिश्रा, दिनेश तिवारी, विनोद मिश्रा, सुरेन्द्र कौशल  के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक बंधु व पूर्व छात्रों ने उपस्थित रहकर मेले में भैया, बहनों का मनोबल बढ़ाया। समापन प्रधानाचार्य  देवेन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button