बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव पं अमन मयंक शर्मा ने पितृ दिवस पर अपने पिता की स्मृति मे पौधारोपण किया

बदायूं गौरव क्लब संस्था एवं बदायूं गौरव महोत्सव समिति द्वारा सूरजकुंड गुरुकुल बदायूं मे पिता दिवस के उपलक्ष्य मे पौधारोपण किया गया। बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने अपने पिता बदायूं गौरव क्लब के संरक्षक दिनेश चंद्र शर्मा की स्मृति मे आम,नीम,तुलसी,बेल एवं पाकड़ के पांच पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि पिता दिवस पिता के प्रति सम्मान एवं आभार प्रकट करने का दिन है। उन्होंने कहा कि वे लोग बहुत खुशनसीब है जिनके पिता जीवित हैं । उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पिता इस दुनिया मे नही है उन सभी लोगो को अपने पिता की याद मे प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधरोपण कर उसकी समुचित देखभाल करनी चाहिए।यही पितृ दिवस पर पुत्रों की अपने पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बदायूं गौरव क्लब के सहसचिव गौरव पाठक ने कहा कि पिता इस दुनिया मे साक्षात भगवान का स्वरुप है। भगवान को किसी ने देखा नही है लेकिन भगवान के रूप मे पिता हमे जन्म देकर हमारा लालन पोषण करते है संस्कार देते है। इस अवसर पर गीता शर्मा,अंजलि मिश्रा,रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त,दिनेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,अजीत शंखधार,मयंक शंखधार,राजू शर्मा,संतोष शर्मा ,वैदिक पाठक आदि प्रबुद्द जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button