मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कांग्रेस को 3rd …

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पानीपत (Panipat) की समालखा अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां कई बड़ी घोषणाएं कीं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पर भी जनकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम खट्टर ने बीजेपी को 7S वाली सरकार बताया. उन्होंने सेवन एस का मतलब शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा और सुशासन बताया.

इसके अलावा सीएम खट्टर ने कांग्रेस को 3C वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिकल वाली 3C वाली पार्टी है. देश ने 3C वाली पार्टी कांग्रेस को नकार दिया है. सीएम खट्टर ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, और छतीसगढ़ में बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है.

समालखा विधायक पर लगाया ये आरोप

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समालखा के स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने गुरुग्राम में छोटी-मोटी कंपनी बनाकर आशियाना देने के नाम पर लोगों की खून पसीने की कमाई को अपनी जेब में भर लिया, जिसे बीजेपी सरकार हरगिज बर्दाश्त नहीं करने वाली है.

बीजेपी ने क्षेत्रवाद की राजनीति को पीछे छोड़ा

सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी ने क्षेत्रवाद की राजनीति को पीछे छोड़कर हरियाणा एक और हरियाणवी एक का नारा दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जा रही है.

खट्टर ने कहा कि 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों को निजी और सरकारी कॉलेज में फ्री शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा 1.80 से 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों की आधी फीस माफ होगी, जो सरकार वहन करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि रैपिड मेट्रो ट्रेन का टेंडर जल्द होने वाला है. दिल्ली के सराय काले खां से पानीपत तक रैपिड मेट्रो ट्रेन चलेगी.

Related Articles

Back to top button