मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि मे 10 हजार की बढ़ोतरी,अब मिलेंगे 25 हजार

उन्नाव। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। अब योजना में बालिकाओं को 15 हजार के स्थान पर 25 हजार रुपये मिलेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विभिन्न छह श्रेणियों में दी जाने वाली धनराशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी एक अप्रैल 2024 से लागू कर दी गई है। बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को दिए जाने का प्राविधान है। इस समय 69000 बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

योजना के लिए यह है पात्रता
-बेटियां उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
-एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही लाभ मिलेगा।
-यदि कोई व्यक्ति किसी लड़की को गोद लेता है तो ऐसे में उसकी स्वयं की बेटी और गोद ली जाने वाली बेटी दोनों ही इस योजना से लाभान्वित की जाएंगी।
-जुड़वा बच्चियां भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
-आवेदक बालिका के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक प्रपत्र
आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर
वोटर आईडी कार्ड, गोद ली हुई बच्चों का प्रमाण पत्र (यदि है तो)

यह मिलेगा लाभ
-बालिका के जन्म पर पांच हजार
-बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के बाद 2000 रुपये
-कक्षा एक में प्रवेश पर 3000 रुपये
-कक्षा छह में प्रवेश पर 3000 रुपये
-कक्षा नौ में प्रवेश पर 5000 रुपये
-दसवीं-बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक या दो वर्षीय अथवा उससे अधिक के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर 7000 रुपये

Related Articles

Back to top button