पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने साइबर थाने का किया वर्चुअल उद्घाटन

साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता ही एक मात्र उपाय: वीरेंद्र

बलिया। पुलिस लाइन में बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, डीएम रविंद्र कुमार व एसपी देवरंजन वर्मा मौजूद रहे। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाले फ्रॉड साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं। कहा कि साइबर क्राइम से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका जागरूकता फैलाना है।

सरकार द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निरन्तर कार्य किया जा रहा है। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी जागरूकता की महत्ता को रेखांकित किया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झां, क्षेत्राधिकारी सदर शुभ सुचित, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना नदीम अहमद मौजूद रहे। उधर, साइबर सेल के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन का सीधा प्रसारण गड़वार थाना परिसर में भी दिखाया गया। वहीं उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उद्बोधन को सुना। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम व अन्य फ्राड के अंतरों को साझा किया।

इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह,अजय सोनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश सिंह,रतसर चौकी प्रभारी परमानन्द त्रिपाठी,ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव,राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी,पुलिस कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button