मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली।

अमेठी। युवाओं के प्रेरणा स्रोत, समाज सुधारक वैश्विक जगत को हिंदुत्व भारत से पुन: परिचित कर सबको अभिभूत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आज रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र अमेठी के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा तथा शिक्षाविद् जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी (मनीषी) जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मेरा भारत-विकसित भारत @2047 पर भाषण दिया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने और राष्ट्रीयता पर अपने-अपने विचार रखें और 2047 तक भारत सशक्त राष्ट्र कैसे बन सकता है इस पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी के संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रमुख विभागों जैसे जिला पंचायत राज, स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, शिक्षा विभाग, आपदा प्रबंधन, यातायात विभाग, पुलिस विभाग, डूडा, खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों ने प्रदर्शनी लगायी। सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन अभिमुखीकरण अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, वही वॉलिंटियरों को आरटीओ सर्वेश सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शोभनाथ द्वारा ट्रेनिंग दी गई ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले सभी वालंटियर 5 दिनों तक अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, जायस में यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button