हमीरपुर : मंगलवार को देवगांव में संचालित इंडियन बैंक की मिनी शाखा का बैंक मित्र सुशील कुमार कस्बे की शाखा से रुपए निकालकर देवगांव जा रहा था तभी रोटीराम विद्यालय के आगे बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने असलहा के बल पर बैंक मित्र का नोटों से भरा बैग लूट लिया था। बैग में 1.15 लाख रुपए कैश, लैपटॉप, मोबाइल व बैंक के जरूरी कागजात थे। पुलिस ने बैंक मित्र की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी को लगाया गया था। बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि इस लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे छोटा पचखुरा गांव के आसपास देखे गए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेरा कस दिया। शाम करीब सात बजे के आसपास पुलिस ने चार संदिग्धों को इसी क्षेत्र में घूमते हुए देखा। रोकने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश सुमेरपुर निवासी शाहरुख के बाएं पैर में गोली लगी है। इसके अलावा इसके तीन और साथी अमन, प्रखर और विकास को दबोच लिया गया है। बदमाशों से लूटा गया कुछ कैश भी बरामद हुआ है।