कमजोर समाज एवं गरीबों के मसीहा थे छत्रपति साहू जी ,नरेंद्र वर्मा

बाराबंकी- ग्राम पंचायत उस्मानपुर कोठी में बुध्दिस्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित छत्रपति जयंति कार्यक्रम के मुखय अथिति नरेंद्र कुमार वर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुर्मी समाज के छत्रपति शाहू जी का जन्म 1874 को हुवा था जिनका बचपन का नाम यशवंत राव था जिनको शिवजी चतुर्थ ने गोद ले लिया था शिवा जी चतुर्थ के स्वर्गवास के बाद छत्रपति साहू जी का कोलापुर स्टेट का राजतिलक होने के बाद उन्होंने बाल विवाह बंद किया गरीबो दलितों पिछड़ों कमजोर वर्गों के लिये अपने राज्य में समानता के उद्देश्य से आररछड़ की व्यस्था लागू किया तथा भीम राव अम्बेडकर को उच्च सिच्छा ग्रहण करने हेतु अपने खर्चे से विदेश भेजा, जिसका परिणाम मिला कि अम्बेडकर जी भारत मे संविधान बनाया

जिसके अनुसार लोकतंत्र चलता आ रहा है अब कुछ विरोधी ताकतों द्वारा संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है जिसका विरोध होना देश हित मे जरूरी है ।तथा नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा नास की जड़ है इससे दूर रहना हर घर परिवार के लिए उचित है नशा करने वालों का घर परिवार बिगड़ जाता है जितने रु का नशा करते हैं उतने रु में बच्चों की पढ़ाई लिखाई रुक जाती है जिससे अगली पीढ़ी का जीवन अंधकार मय हो जाता है ।कार्यक्रम में मधनिषेध विभाग उत्तरप्रदेश कलाकार सोने लाल यादव ,व संस्क्रत निदेशालय उत्तरप्रदेश के जादूगर मो ,रिजवी ने जादू दिखाकर लोगों का मनमुग्ध किया तथा दूरदर्शन आकाश वाड़ी के कलाकार आल्हा गायक महिवाल सिंह ने छत्रपति शाहू जी के जीवनकाल पर आल्हा के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया ।पर्यटन विभाग के रघुनाथ व सांस्कृतिक कार्यक्रम जमुना प्रसाद कन्नौजिया व रमेश भारती प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रसाद वितरण भंडारा के अच्छे आयोजन से लोगों को चर्चा करते हुए सुना गया ।
कार्यक्रम में पवन वर्मा पूर्व प्रधान, अवधेश कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र पांडे एडवोकेट, शैलेन्द्र वर्मा एडवोकेट, दिलीप वर्मा प्रधनाध्यपक माता गायत्री विद्यालय उस्मानपुर, दीपक गौतम, सोमनाथ गौतम, सहित अन्य ग्रामवासियों ने शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद ने किया ।

Related Articles

Back to top button