छठ पूजा : वेदी की जमीन पर अवैध कब्जा कर लगा दिये गोबर के ढेर

  • हनुमंत पुर गांव में तालाब के किनारे छठ पूजा स्थल को घेरकर लोगों ने किया कब्जा,अब कैसे हो स्थल
  • छठ पूजा स्थल से अतिक्रमण हटवाने,पानी भरवाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त को ग्राम प्रधान ने सौंपा पत्र

लखनऊ- दिवाली के छठवें दिन से छठ पूजा शुरू होगी, लेकिन इसकी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। घाटों पर वेदी की जमीन कब्जा करने की होड़ मच गई है।घाटों से लेकर तालाबों तक की जमीन पर लोगों ने अपने निशान लगा दिए हैं। इस होड़ की गवाही देता है नदी व तालाबों के घाट। हनुमंत पुर गांव में तो लोगों ने वेदी स्थल तक को नहीं छोड़ा है। यहां पर गोबर के ढेर से घेरकर लोगो ने वन विभाग और पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।जिससे कि व्रती छठ पूजा इस तालाब के किनारे न कर पाएं।

ग्राम पंचायत हनुमन्तपुर के प्रधान शंकर लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में 50 वर्षों से पुरानी रीति रिवाज के अनुसार छठ पूजा का आयोजन होता चला आ रहा है।छठ पूजा व अन्य धार्मिक आयोजन के इस स्थान पर गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा गोबर के ढेर लगाकर अतिक्रमण किया गया है। छठ पूजा के इस स्थल पर साफ सफाई एव अतिक्रमण हटाने को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है। 20 नवंबर को यानि कि सोमवार को सुबह 10 बजे तक छ्ठ पूजा का पर्व है जिससे स्थान की साफ सफाई व तालाब में पानी भरने तथा छठ पूजा के स्थान पर प्रकार किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने और छठ पूजा में किसी,प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। लेकिन अभी तक हमारी शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कि है।जिससे व्रती चिंतित है कि हम लोग यहां पर गंदगी के बीच अपनी पूजा कैसे संपन्न कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button