चेन्नई ने रुतुराज को बनाया नया कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हर किसी को चौंका दिया है। सीएसके ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले से पहले एमएस धोनी की जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया है। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएसके ने अचानक से ऐसा कदम उठाया है। साल 2022 में ठीक इसी तरह चेन्नई ने माही के स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी।

जड्डू की कप्तानी में वो बात नजर नहीं आई थी और सीएसके औंधे मुंह गिरी थी। हाल इस कदर बेहाल रहा था कि बीच सीजन में ही धोनी को फिर से कप्तानी संभालनी पड़ गई थी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या सीएसके रुतुराज को कप्तान बनाकर दो साल पुरानी गलती फिर से तो नहीं दोहरा रही?

क्या चेन्नई दोहरा रही फिर वही गलती?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रुतुराज गायकवाड़  चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालेंगे। रुतुराज की तरह ही साल 2022 में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का हाल बेहाल रहा था। जड्डू की कैप्टेंसी में खेले 8 मैचों में चेन्नई सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर सकी थी।

धोनी को संभालनी पड़ी थी कमान

जडेजा के कप्तानी में बुरी तरह से फ्लॉप रहने की वजह से एमएस धोनी को बीच सीजन में ही टीम की कमान वापस से सौंप दी गई थी। आईपीएल 2022 में बचे हुए छह मैचों में माही ने टीम की बागडोर संभाली थी और इस सीजन टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही थी।

कितना सही रुतुराज को कप्तानी सौंपने का फैसला?

रविंद्र जडेजा की तरफ ही रुतुराज गायकवाड़ को भी टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान नियुक्त किया गया है। रुतुराज मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं और दबाव में उनका खेल निखरकर आता है। हालांकि, कप्तानी का भार आने के बाद वह कैसे प्रदर्शन करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा। बल्लेबाजी के साथ-साथ रुतुराज को इस सीजन कप्तानी में भी अपने जौहर दिखाने होंगे।

Related Articles

Back to top button