नेत्र परीक्षण शिविर में चालकों की आंखों का हुआ चेकअप, दिलाई गई शपथ…

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित रोडेवज परिसर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के क्रम में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोडवेज विभाग के चालक व स्कूली वाहनों के चालकों की आंखों का परीक्षण किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
रोडवेज डिपो परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, सीओ यातायात घनश्याम सिंह, एआरटीओ आरपी सिंह, पीटीओ चंदन पांडेय, यातायात निरीक्षक हरवेंद्र सिंह व एआरएम आरके जैन की मौजूदगी में रोडवेज डिपो व स्कूली वाहनों की आंखों का परीक्षण किया गया। इस दौरान कुछेक चालकों की ही रोशनी कम नजर आई। इस मौके पर एआरटीओ अमिताभ राय ने चालकों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा वाहन को धीमी गति से चलाने की सलाह दी। उन्होंने सर्दी में कोहरे को देखते हुए हाईवे पर वाहन को सावधानी के साथ चलाने की सलाह दी। वहीं सीओ यातायात ने भी चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button