जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों की हुई जांच

:-डीएम की जांच में हुआ खुलासा, कार्यवाही के लिए मिशन निदेशक को लिखा पत्र।।

गोंडा (हरि सिंह बादल)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में शुरू हुई जांच ने कौशल विकास केन्द्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केन्द्रों पर प्रशिक्षण के लिए मानकों के अनुरूप पर्याप्त संसाधन ही उपलब्ध नहीं है। लैब और कार्यशाला में उपकरण नहीं हैं। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बेहद कम है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को समय पर वर्दी व पाठ्य सामग्री तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। हालात यह हैं कि 50 प्रतिशत से ज्यादा केन्द्रों पर प्लेसमेंट शून्य या बेहद कम पाया गया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी केन्द्रों की जांच रिपोर्ट मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को भेजकर प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करने की संस्तुति कर दी है।

बता दें, बीते 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वजीरगंज के हथिनाग स्थित कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ियां सामने आई। जिसके बाद, जिलाधिकारी के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में संचालित सभी प्रशिक्षण केन्द्रों की जांच कराई गई। जांच में केन्द्रों पर भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि केन्द्रों पर पाई गई अनियमितताओं के संबंध में मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को कार्यवाही के लिए पत्र भेज दिया गया है।

बाक्स मे लगाएं-

यह कमियां आई सामनें

~>फ्रांट लाइन ग्लोबल सर्विसेज : खण्ड विकास अधिकारी पण्डरी कृपाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरी कृपाल की संयुक्त टीम ने सदर स्थित इस केन्द्र की जांच की। जांच आख्या से स्पष्ट होता है कि निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति नहीं मिले। बिना डीपीएमयू कार्यालय के अनुमति के प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा दिनांक 10.10.2023 को ई-मेल करते हुए स्वयं के निर्णय से केन्द्र को बन्द कर दिया गया है। कम्प्यूटर लैब में मानक के सापेक्ष 03 कम्प्यूटर व हेल्थकेयर के लैब में सामग्री की अनुपलब्धता भी पायी गयी। केन्द्र बन्द हो जाने के कारण प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परीक्षण नहीं किया जा सका। प्लेसमेन्ट की प्रगति शून्य है।

~>टेक्नो हॉरिजोन : पंडरी कृपाल ब्लॉक में बीएफपी इंटर कॉलेज के परिसर में इसका संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर जांच के दौरान केन्द्र पर एक भी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित नहीं था। इस सम्बन्ध में संस्था के संचालक द्वारा बताया गया कि जिला समन्वयक को इस विषय में अवगत कराया जा चुका है। वर्दी व पाठ्य सामग्री वितरित की गयी, फोटो संलग्न है परन्तु प्रशिक्षणार्थियों की अनपुस्थिति के कारण भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सका। केन्द्र पर स्थापित कम्प्यूटर लैब व कार्यशाला के लैब में उपकरण कम पाये गये। प्लेसमेन्ट की प्रगति शून्य है।

~>कम्प्यूटर हाउस : बलरामपुर रोड पर संचालित इस प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 108 प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष 68 प्रशिक्षणार्थी मिले। केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों वर्दी व पाठ्य सामग्री का वितरण नहीं किया गया है। लैब में मानक के सापेक्ष उपकरण कम पाये गए। प्लेसमेन्ट की प्रगति शून्य है।

~>टेक्नो हॉरिजोन : बभनजोत ब्लॉक के इस प्रशिक्षण केन्द्र पर पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को वर्दी व पाठ्य सामग्री का वितरण नहीं किया गया है। प्रशिक्षण केन्द्र पर स्थापित जी0डी0ए0 लैब में उपकरण मानक के अनुरूप कम पाये गये। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता करने पर गुणवत्ता संतोषजनक प्रतीत नहीं हुई।

~>मैक्स प्रो डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड : जांच में सामने आया कि प्रशिक्षण प्रदाता मैक्स प्रो डिजिटल इण्डिया प्रा0लि0 ग्राम सिसहनी बभनान गोण्डा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पास संस्था संचालन के लिए आधारभूत संसाधन नहीं हैं। संस्था के व्यवस्थापक/प्रबंधक द्वारा कार्य करने में असक्षमता व्यक्त की गयी है।

~>श्री देव बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड : परसपुर में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को वर्दी व पाठ्य सामग्री वितरित नहीं किया गया है। कम्प्यूटर लैब में 15 कम्प्यूटर के सापेक्ष 01 कम्प्यूटर पाया गया।

~>कम्प्यूटर हाउस : निरीक्षण के दौरान  पंजीकृत 27 प्रशिक्षणार…

Related Articles

Back to top button