सीएचसी का निरीक्षण, फार्मासिस्टों को मिली फटकारमसौली

, बाराबंकी। दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी बड़ागांव पहुंचकर दवाओं के स्टाक रजिस्टर, पैथालॉजी, वार्ड, औषधि कक्ष, वैक्सीन कक्ष एवं भर्ती मरीजों आयुष्मान कार्ड धारकों से संवाद कर आयुष्मान लाभार्थियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।शुक्रवार को सीईओ आयुषमान भारत संगीता सिंह आईएएस व डॉ अजय प्रताप सिंह जीएम प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना उत्तर प्रदेश ने सीएचसी बड़ागांव के दौरान ओपीडी, औषधि कक्ष, वैक्सीन कक्ष, वार्ड, पैथालॉजी एवं पर्ची काउंटर का भौतिक सत्यापन किया। जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पर्चा काउंटर बनाने एवं जागरुकता के लिए बैनर पोस्टर लगने का निर्देश दिया। इसके बाद औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर को देखा जिसमें दो दिनों से निकासी की गई दवाओं का लेखा जोखा रजिस्टर के बजाए अलग दर्ज था।जिस पर मौजूद फार्मासिस्टों को जमकर फटकार लगाई। वार्ड में भर्ती बड़ागांव निवासी सलीम , रुहाना, शहावपुर निवासी मोहम्मद सलमान से संवाद किया। एडमिट मरीजों जो कि आयुष्मान कार्ड धारकों थे,इस पर टीम ने कार्ड का उपयोग करके बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।दो सदस्यीय टीम ने आयुष्मान योजना को धरातल पर लाने की प्राथमिकता को लेकर बार-बार दिशा निर्देश देते रहे।इस मौके पर सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, डॉ राजीव सिंह, डॉ संजीव सिंह अधीक्षक डॉ संजीव कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button