चौधरी नरेश पाल ने योग के माध्यम से दी जानकारी, सेहत के लिए योग जरूरी

निष्पक्ष प्रितिदिन ब्यूरो,बिजनौर

बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष
चौधरी नरेश पाल सिंह ने मंगलवार को जीवन विद्या केंद्र गोविंदपुर खारी में 10 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने ने स्वास्थ्य लाभ करने एवं वजन घटाने योग करने व्रत रखने की क्रिया आदि करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पुरुष स्वास्थ्य लाभ के साथ गंभीर बीमारियों ला इलाज बीमारियों के लिए केंद्र पर योग के माध्यम से जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश पाल सिंह एवं धामपुर से पूर्व महा प्रबंधक प्रथमा ग्रामीण बैंक वीके अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संमता अग्रवाल एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश से रामस्वरूप शर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती मुन्नी शर्मा एवं बिजनौर से शैंकी कुमार यह रायपुर छत्तीसगढ़ दिल्ली उत्तराखंड राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों से भी स्वास्थ्य लाभ करने एवं वजन घटाने योग करने व्रत रखने की क्रिया आदि करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पुरुष स्वास्थ्य लाभ के साथ गंभीर बीमारियों ला इलाज बीमारियों के लिए केंद्र पर 21, 30 मई 2024 तक पहुंचे जहां पर श्याम सुंदर शर्मा ने हर रोज सुबह 5:00 बजे हर प्रकार के योग विद्या से योग काराये एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि हम किस प्रकार से अपने शरीर को निरोग कर सकते हैं जिनमें मुख्य योग भ्रामरी प्राणायाम लोम विलोम से स्वास्थ्य लाभ कमा सकते हैं.

योग के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया हम योग क्रिया कराई इस अवसर पर शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश पाल सिंह ने बताया कि जीवन विद्या स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर खरी बिजनौर में आने पर स्वास्थ्य के संबंध में मैंने अपना 5 किलो वजन घटाया और अन्य स्वास्थ्य के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जिनमें मुख्य रूप से व्रत के महत्व को भी समझा व्रत रखने से मनुष्य की आयु बढ जाती है एवं स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है यहां पर योग की कक्षाओं में मुख्य रूप से डॉक्टर रण सिंह आर्य डॉक्टर गौरव चौधरी डॉक्टर आकांक्षा चौधरी संतोष कुमार डॉक्टर दिनकर तेजा डॉक्टर अवनीश चौधरी एवं समस्त कर्मचारी गण सभी डॉक्टरों के निर्देशन में आए हुए योग्यार्थियों के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करते हैं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने यह भी कहा कि यहां पर आने के बाद महसूस हुआ कि यदि जीवन की सही शैली से जीना है तो हमें उसके लिए देसी प्रणाली योग व्रत कम खाना सादा खाना प्रकृति के साथ रहना प्रकृति से विशेष प्रेम करना पुरानी पद्धति परिश्रम इन सब के साथ रहने से हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं यहां पर आने के बाद जो आजकल बीमारियां मुख्य रूप से सभी प्राणियों में पाई जाती है.

जिसमें शुगर बीपी थायराइड शरीर में दर्द मोटापा घुटनों में दर्द एवं लाइलाज बीमारियों के लिए यहां आने के बाद कैंसर जैसे रोग से ग्रस्त रोगियों को उपचार देकर ठीक किया गया है एवं सभी को शरीर के लिए यहां पर एक सर्वोत्तम शिक्षा देकर लंबी आयु बढ़ाये जाने का प्रदेश का यह एक केंद्र बहुत ही अच्छा केंद्र है राष्ट्रीय को सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश पाल ने कहा कि इस केंद्र में एक गौशाला भी है जिसके घी दूध से यहां दवाइयां तैयार करके देसी तरीके से इलाज किया जाता है यहां की थेरेपी देसी थेरेपी है देसी इलाज है प्राकृतिक इलाज है बिना दवाइयां के इलाज है। कुछ उपाय करने के बाद मनुष्य लंबी आयु जी सकता है निरोगी रह सकता है। स्वस्थ रह सकता है और पूरे जीवन बहुत आनंद से जी सकता है बीमारी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती प्राकृतिक रूप से यहां व्यक्ति में जीवनी शक्ति भी बढ़ाई जाती है।

Related Articles

Back to top button