हमीरपुर : मौदहा क्षेत्र के चौधरी पहलवान सिंह इंटर कालेज इचौली महोत्सव में आयोजित चौधरी रणजीत सिंह बॉलीवाल प्रतियोगिता में रविवार को छह लीग मैच खेले गए।
लीग मैचों के बाद पहला सेमीफाइनल मैच बजरंग क्लब इचौली व सजेती कानपुर के बीच पांच सेटों में खेला गया l रिमझिम फुहारों के बीच यह मैच इतना रोमांचक था की पहला सेट सजेती जीती तो दूसरा सेट इचौली वही तीसरा सेट सजेती तो चौथा सेट इचौली जीत कर बराबर हो गई l
दोनों टीमें दो दो मैच जीतता देख दर्शको में खासा उत्साह रहा तो खिलाड़ी भी फाइनल में अपनी टीम पहुंचाने के लिए पूरे जोश के साथ खेल रही थीं। अंत में इचौली टीम ने पांचवां सेट मैच 27-37 जीतकर फाइनल में जगह बनाई l इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी जयवंत सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने से गांवो में छिपी प्रतिभाओ को परखने का मौक़ा मिलता है और गांव में युवाओ में खेल भावना जाग्रत होती है। जो आगे वही गांव व देश का नाम रोशन करती है। पूर्व विधायक युवराज सिंह, सहकारी समिति इचौली के अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, इंद्रजीत सिंह नन्ना, ऋषिराज सिंह, रविकरण सिंह, शिवकुमार गुप्ता, गंगादीन वर्मा प्रधान इचौली, पूर्व प्रधान रामपाल साहू, गिरधर सिंह आदि मौजूद रहे l