अराजकता व अफवाह फैलाने से करें पहरेज वर्ना होगी कार्रवाई – सीओ

हमीरपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को मद्देनजर सुमेरपुर थाना परिसर में सीओ सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीओ ने सदर ने किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या अराजकता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी देते हुए प्रेम व सौहार्द रखने की अपील की है।
बुधवार की शाम थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सीओ सदर राजेश कमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह ने पार्टी द्वारा बनाए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ भंडारे आयोजित कराए जाने की जानकारी दी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने कहा कि उनका कस्बा आपसी सौहार्द की मिसाल कायम किए हुए हैं। यहां सभी वर्ग एक दूसरे के पर्व त्योहार और कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुस्लिम वर्ग भी उत्साह के साथ प्रतिभाग करेंगे। सीओ सदर राजेश कमल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ गणतंत्र दिवस के पर्व को के मद्देनजर पूरी तरह से चौकसी रखी जा रही है। कहीं भी किसी तरह की अफवाह या अराजकता फैलाने का काम करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर गणेश सिंह विद्यार्थी, मुन्नीलाल अवस्थी, नरेंद्र पाल, राजेश शिवहरे,पेश इमाम हाजी सैफुल्लाह, सुलेमान आदि ने विचार व्यक्त किए। थानाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button