बदायूं। दिसंबर की शुरुआत से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। ऐसे में बच्चों व शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षक संगठन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग थी। ऐसे में अब बीएसए ने कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया है।
बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि बुधवार से सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूल सुबह 10 बजे से दिन में तीन बजे तक संचालित होंगे। बीएसए ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। उनका कहना है कि अगर कोई स्कूल समय से पहले संचालित मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।