शपथ ग्रहण समारोह में यातायात में बदलाव, बनाया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान…

राजस्थान। राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम क्रमशः उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने कई रुट पर ट्रैफिक में बदलाव किया
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने कई रुट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर आवागमन जारी रहेगा, लेकिन अंदर गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी.इसके अलावा त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन सूचना केंद्र से आरोग्य पथ की तरफ आने वाली गाड़ियां टोंक रोड की तरफ जाएंगी। वहीं, सांगानेरी गेट की तरफ से रामनिवास बाग के अंदर आने वाले रास्ते और दरवाजे बंद रहेंगे, जबकि दिल्ली की ओर जाने वाली बसें सिन्धी कैंप से झोटवाड़ा, सीकर रोड से होते हुए चंदवाजी के रास्ते दिल्ली रोड पर जाएंगी।

वाहनों को किया गया डायवर्ट
इसके अलावा टोंक रोड से जाने वाली बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा होते हुए दो सौ फीट बायपास होते हुए न्यू सांगानेर से बी-2 बायपास से निकलेंगी और न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट करके एमआई रोड की तरफ भेजा जाएगा।

पार्किंग
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने वाले गणमान्यों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए महाराजा,महारानी कॉलेज ग्राउंड रिजर्व रहेगा। वहीं, गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पार्किंग रहेगी, जबकि आमजनों के लिए रामनिवास बाग के फुटबॉल ग्राउंड, अंडरग्राउंड पार्किंग में पार्किंग उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button