- इससे विभाग को हजारों रुपये का लग रहा है चूना
ठंड के बीच बिजली की खपत बढ़ने लगी है। इस बीच बिजली की चोरी भी होने लगी है। कोई कनेक्शन होने के बाद बिल से बचने के लिए कटिया डाल बिजली की चोरी कर रहा है, तो कोई बिना कनेक्शन के ही दुकानों को रोशन कर रहा है।बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में रोजाना लगने वाली दुकानों में दुकानदार एसडीओ व जेई की मिलीभगत से धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं। इससे विभाग को हजारों रुपये का चूना लग रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां दुकान लगाने वालों को बिजली की जरूरत होती है। ये बिजली के खंभों से डायरेक्ट कनेक्शन कर लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिजली चोरी में कई बिजली चोर माफिया सक्रिय हैं, जो इन खंभों से बिजली के तारों को जोड़कर बिजली की चोरी कर रहें है।
बता दें कि बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर भले ही निगम के आला अधिकार अनेक दावे करते हो लेकिन उसके बाद भी बिजली चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। उपभोक्ता भी बिजली चोरी के नित नए तरीके इजाद कर लेते है। निगम के आला अधिकारी समय-समय पर फील्ड में उतर कर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर भारी भरकम जुर्माना लगाते है, लेकिन उसके बाद भी बिजली चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। निगम की ओर से बिजली चोरी के मामले पकड़ कर जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ बिजली चोरी निरोधक थाने में मामला भी दर्ज कराया जाता है, लेकिन उसके बाद भी बिजली चोरों में किसी तरह का कोई भय नहीं है।यहां तक दुकानदार डबल डबल केबिल लगाकर बिजली चोरी कर रहें हैं।जानकारों के अनुसार, ठंड शुरू होते ही बिजली की खपत बढ़ने के पीछे अवैध तरीके से बिजली की चोरी भी एक बड़ी वजह है। लोग भारी भरकम बिल से बचने के लिए यह तरीका अपनाते हैं। कटिया डालकर सप्लाई लेकर उससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। खासकर वे लोग, जो ठंडक में हीटर चलाते हैं।
इस बाबत जब जानकारी लेने के लिए एसडीओ बीकेटी अशोक मौर्या को जब संवाददाता ने फोन मिलाया तो उन्होंने इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया,और फोन काटकर स्विच ऑफ कर लिया।