हमीरपुर : सोमवार को जैसे ही सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया परीक्षार्थियों के चेहरों में खुशी छा गई। हाईस्कूल में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्र अयान अली ने 97 प्रतिशत अंक व इंटरमीडिएट में सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा शाम्भवी मिश्रा ने 96.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान पाकर अपना परचम लहराया। जिला टाप करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही स्कूलों में छात्र छात्राओं की भीड़ लग गई। स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर शिक्षकों ने उनका मुंह मीठा कराया गया। सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में इंटर की छात्रा साम्भवी मिश्रा ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं इसी स्कूल के इंटर के छात्र रौनक साहू ने 93.4, अनन्या सिंह ने 93.2, रिन्नी सिंह ने 91.2, आशीष यादव ने 91, दिव्यांशी ने 90.2 व निखिल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं हाईस्कूल में सरदार पटेल की छात्रा सृष्टि सिंह ने 93, इलमा नाज व दिव्यांशी वर्मा ने 92.6, धनराज सिंह ने 91.4, सौभरिका विश्वकर्मा व अंशिश सिंह ने 90.8, आयशा निजमी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.आरके गुप्ता समेत समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी। कुछेछा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्र अयान अली ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टाप किया।
इसके अलावा इसी विद्यालय के ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने 95, सत्यार्थ ने 93, दिव्यांश और रेहान सिद्दीकी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय की प्रबंधक व प्रधानाचार्य संतोष अवस्थी ने बच्चों को बधाई दी। इसी तरह से महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में हाईस्कूल में पीयूष तिवारी ने 80 प्रतिशत, अनीस कुमार प्रजापति ने 79.5, रोहित कुमार ने 78, अभय साहू ने 76.5, यशवर्धन ने 75.6, लाव्या ने 75, अर्पित शर्मा ने 73, अनुभव ने 72.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं इंटरमीडिएट में सुमित कुमार ने 92 प्रतिशत, श्रेयस ओमर व निहारिका ने 89.6, देव व साक्षी गुप्ता ने 87.8, माही शिवहरे ने 87.4 व दीक्षा शुक्ला ने 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव समेत समस्त स्टाफ ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर जिला टाप करने वाले छात्र अयान अली व इंटर की छात्रा शाम्भवी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।