इलाज के दौरान चालाक की मौत

बदायूं । बाजरा लेकर बदायूं मंडी आए ट्रक चालक की हालत बिगड़ गई। लोगों ने ट्रक मालिक को जानकारी दे बुलाया। चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी के कारण मौत की वजह सामने आई। चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति की है। उझानी नगर के मोहल्ला अयोध्यागंज के काशीराम कॉलोनी निवासी पप्पू 40 वर्ष पुत्र नत्थू पड़ोस के परवेज का ट्रक चलाते थे। शुक्रवार को वह ट्रक से सरकारी बाजरा लेकर शहर की मंडी समिति पहुंचे थे। मजदूरों ने ट्रक से बाजरा नीचे उतारा। इसी दौरान पप्पू की हालत खराब हो गई। वह बेसुध हो गए। लोगों ने उनके परिजनों की जानकारी न होने पर की वजह से ट्रक के चालक और पुलिस को फोन किया। पप्पू को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button