राममंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में चला चेकिंग अभियान

हमीरपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ चौकसी बरती जा रही है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने पुलिस बल व डाग स्क्वायड के साथ शहर में भ्रमण कर मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, होटल औ माल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बुधवार की दोपहर एएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ सबसे पहले रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर बसों के अंदर तलाशी करवाई। इसके अलावा वहां पर मौजूद यात्रियों के बैग आदि भी डिटेक्टर मशीन से चेक किए गए। इस दौरान साथ में चल रहे डाग ने भी चेकिंग की। इसके बाद टीम जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर मुख्य गेट के अलावा महिला अस्पताल परिसर का जायजा लिया गया। इसके साथ ही टीम ने शहर के प्रसिद्ध चौरा देवी पहुंचकर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था देखी और मंदिर में रहने वाले पुजारी पं.सुरेशचंद्र द्विवेदी से होने वाले कार्यक्रमों के बारे में एएसपी ने जानकारी ली। इसके साथ ही विभिन्न माल व होटल भी चेक किए गए और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button