बदायूं। वजीरगंज चेयरमैन और उनके बेटे के खिलाफ नगर पंचायत के सेवानिवृत्त क्लर्क ने दो लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। चेयरमैन पर पुरानी पेंशन और एसीपी भी रोकने के गंभीर आरोप लगे है। पुलिस ने चेयरमैन और उनके बेटे के खिलाफ विश्वास हनन और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्जकर जांच श्रुू को कर दी है।
वजीरगंज नगर पालिका से सेवानिवृत्त हुए महेंद्र पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 31 जुलाई 2018 को नगर पंचायत से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका पेंशन ऐरियर के रुप में जो धन बकाया था। जिसके चलते उन्होंने धन का भुगतान कराने के लिये मौजूदा चेयरमैन नूरसवा बेगम से मुलाकात की। चेयरमैन ने कहा कि वह उनके बैंक खाते में दो माह की बकाया पेशन और पेंशन एरियर समेत सभी भुगतान कर देंगे। लेकिन उस भुगतान में से उन्हें दो लाख रुपये चाहिए। कुछ जमीन तय की है। उस जमीन का बैनामा होना है। जिसके चलते वह चेयरमैन की झांसे में आ गए। दो दिन बाद चेयरमैन ने बुलाया। कहा खाते में रुपये पहुंच जायेंगे। उन रुपयों में से दो लाख रुपये उनके बेटे जहीर अहमद को दे देना। उनका बेटा जिस चेक पर हस्ताक्षर करने को कहे उस पर कर देना। और बेटे से रुपए निकलवा लिए। अब उन्होंने वजीरगंज चेयरमैन और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।