बाराबंकी| राजस्व परिषद अध्यक्ष श्री हेमन्त राव द्वारा तहसील नबाबगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तहसील नबाबगंज के संग्रह कार्यालय, नजारत अनुभाग, भूलेख अनुभाग एवं न्यायालयों का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। भूलेख अनुभाग में आदेशों का अमलदरामद, रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व योजना का कार्य, आपदा वृतान्त, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण दुर्घटना बीमा योजना के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा कार्यों को समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी नजारत अनुभाग में नकल नवीस, विभिन्न प्रकार की पंजिकाओं के रख-रखाव तथा सेवा सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाले नकल प्रार्थना पत्रों पर यथाशीघ्र नकल जारी की जाए। संग्रह अनुभाग में बड़े बकायेदारों एवं संग्रह अमीनों की सेवा पुस्तिका, जी०पी०एफ० पासबुक इत्यादि का बहुत बारीकी से निरीक्षण किया गया। सभी न्यायालयों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया। न्यायालय में लम्बित पत्रावलियों तथा निस्तारित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि पूरे आदेश को पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि वादकारियों को अपने वाद के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।