पूरनपुर। तकिया दीनारपुर धार्मिक स्थल पर 14 मई से चल रहे 12वें वार्षिक महापर्व श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन के अवसर पर 20 मई को माँ महाकाली श्री पीताम्बरा देवी की असीम अनुकम्पा से पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने भीषण गर्मी के चलते शीतल जल व शरबत का प्याऊ लगवाया। तकिया मंदिर पर आने वाले हज़ारों भक्तों ने शरबत व जल पीकर अपनी प्यास बुझाई।श्री शतचंडी महायज्ञ पर दूर दराज से हज़ारों की संख्या में भक्त जन आते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ समापन दिवस पर देखने को मिलती है।तकिया मंदिर की लोकप्रियता और मान्यता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। और यहाँ पर इस प्रकार के वार्षिक अनुष्ठान होते रहते हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन की पत्नी कल्पना गुप्ता,नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान,सोनू आर्या, मनोज गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना,अवनीश सक्सेना ‘चुन्नू’,विवेक तिवारी, सभासद सूरज बाथम,महिप बाजपेई व अन्य कई सम्मानित जन सेवा में उपस्थित रहे।