स्टडी हॉल गोमती नगर के छात्रों ने तकनीकी शिक्षा का किया उपयोग
बाराबंकी। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से खोए हुए मोबाईल को दो घंटे में खोज कर बरामद करने वाले स्टडी हॉल गोमती नगर के तीन छात्रों को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने रविवार को संगठन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी देवा मे सम्मान पत्र व प्रतीक चिंह भेटकर सम्मानित किया।
आपको बताते चलें कि आकाशवाड़ी के एनाउंसर डाक्टर विकास चंद्र शर्मा देवा में आयोजित गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम से लखनऊ वापस जा रहे थे तभी किसान पथ पर लगे हुए ट्रकों के जाम को हटवाने के दौरान विकास चंद्र शर्मा का मोबाईल गिर गया।करीब दस किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद जब मोबाईल खोने का पता चला तो साथ में मौजूद श्री शर्मा के पुत्र विघ्नेश्वर वत्स व विघ्नेश्वर के दोस्त अर्श दीप एवं भव्य ने अपनी तकनीकी शिक्षा का उपयोग करने के लिए आर्यन सिंह नामक अपने अगले दोस्त को फोन कर गूगल ऐप की जानकारी ली।जिसके माध्यम से मोबाईल का लोकेशन ट्रेश करते हुए करीब 32 किलोमीटर दूर सीतापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पास एक ढाबा पर लोकेशन स्थाई हो गया।जिससे तीनों छात्र व विकास चंद्र शर्मा ने दृढ निश्चय के साथ वही मोबाइल खोजना शुरु कर दिया। इस दौरान कई लोगों से तीनों बच्चों के बींच बहस भी हो गई।
अंतोगत्वा एक ट्रक चालक के पास से मोबाइल बरामद करके ही तीनों छात्रों ने दम लिया।तकनीकी शिक्षा का सही उपयोग कर दो घंटे में खोया हुआ मोबाईल बरामद करने वाले तीनों हिम्मती छात्रों को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन ने अपने कार्यालय पर सम्मान पत्र व प्रतीक चिंह भेंट कर सम्मानित करते हुए बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सलाहकर वासुदेव यादव,पलिया मसूदपुर के पूर्व प्रधान बालक राम यादव,डाक्टर विकास चंद्र शर्मा, विघ्नेश्वर की माता मुक्ता शर्मा, रवि यादव,अवधेश कुमार,शैलेश कुमार,मनीश कुमार,अंकित कुमार,सुधांशु यादव आदि उपस्थित रहे।यहाँ पर यह भी बताना चाहेंगे कि विघ्नेश्वर वत्स जनरल नॉलेज की परीक्षा में लगातार दो बार पूरे विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैँ।