विकसित भारत संकल्प यात्रा में चेयरमैन ने सरकार की योजनाओं का किया प्रचार

पीलीभीत। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा आधारित विशेष वैन के निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार सोमवार को नगर पालिका परिषद पीलीभीत में पहुंची।उक्त के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पीलीभीत कार्यालय परिसर तथा कलेक्टेट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आस्था अग्रवाल अध्यक्षा नगर पालिका परिषद पीलीभीत के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्र भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।जहां केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार जारी है। तथा जो पात्र व्यक्ति अभी तक किन्ही कारणों से इन योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गये है। उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ से जोडा जायेगा। कार्यक्रम के दौरान डूडा पीलीभीत, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, बैंकर्स, जिला पूर्ति कार्यालय के द्वारा अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु स्टाल लगाये गये। उक्त संकल्प यात्रा का आयोजना दिनांक 15 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक जनपद की समस्त नगर निकायों में कराया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, दीनदयालय अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को चाबी, उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन व सामान, श्रम योगी मानधान योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र का वितरण कराया गया।
कार्यक्रम में जयासिंह परियोजना अधिकारी डूडा,लालचन्द्र भारती अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,सहायक श्रमायुक्त श्रम विभाग,शिवम श्रीवास्तव सभासद वार्ड संख्या 5, कमलेश सिंह कर निरीक्षक नगर पालिका परिषद, श्रीकान्त शहर मिशन प्रबन्धक डूडा, वीरेन्द्र कुमार सीएलटीसी डूडा,राजीव मिश्रा सामुदायिक आयोजक डूडा पीलीभीत तथा अन्य कर्मचारीगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button