चेयरमैन संघ के अध्यक्ष असहायों की मद्त कर दे रहे मानव सेवा की प्रेरणा

रामनगर-बाराबंकी। जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बर्फीली हवाओं का सिलसिला जारी है। ऐसे में उन लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है। गर्म कपड़ों के अभाव में उनके बच्चे व बुजुर्ग शीत लहर की चपेट में जाकर बीमार तक पड़ जाते है। ठिठुरन भरी यह सर्दी असहाय और गरीबों को बहुत भारी है। ऐसे में उनकी निगाहें ऐसे समाजसेवी पर टिकी रहती है। जोकि उनकी मदद कर कड़ाके की ठंड से बचा सके। जनपद के चेयरमैन संघ के अध्यक्ष व तहसील रामनगर के नगरअध्यक्ष रामशरण पाठक ऐसे ही गरीब और वंचित लोगों की मदद कर मानव सेवा की प्रेरणा दे रहे है। यूं तो उन्होंने विगत वर्षों में भी यह पुनीत कार्य किया है। लेकिन इस बार नगर अध्यक्ष ने अबतक 1500 कंबल, 150 कर्मचारियों को जैकेट, 500 महिलाओं को गर्म शाल, 1000 बच्चों व बुजुर्गों को टोपी सहित 1500 बच्चों को स्वेटर अथवा जैकेट का वितरण कर चुके है। बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कार्य अभी लगातार जारी है। जोकि आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button