चाचा की शादी में आए भतीजे व उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

हमीरपुर : मौदहा कस्बे में के एक गेस्ट हाउस में अपने चाचा की शादी में शामिल होने आया भतीजा बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ कपड़े बदलने के लिए मंगलवार की तड़के सुबह घर जा रहा था। तभी सड़क किनारे खड़े डीजे वाहन के जनरेटर से उनकी बाइक टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कस्बे के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दूल्हे के भतीजे व उसके एक दोस्त की मौत हो गई। तथा गंभीर रूप से घायल तीसरे को हालत नाजुक होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से शादी की खुशी मनाने वाले घर में मातम छा गया है।

मौदहा कस्बे के देवी चौराहे में रहने वाले विनय साहू की सोमवार को शादी थी। विनय का 18 वर्षीय भतीजा हिमांशु पुत्र राकेश साहू शादी के कामकाज में भागदौड़ कर रहा था। इसी उत्सव के बीच मंगलवार की भोर डीजे में डांस के दौरान हिमांशु की पैट फट जाने के कारण वह उसे बदलने के लिए बाइक से घर को निकला था। इसी बीच उसका 20 वर्षीय दोस्त संदीप निवासी पूर्वी तरौस व हिमांशु साहू की बुआ का बेटा 18 वर्षीय मध्यप्रदेश के जौराहा गांव निवासी सचिन भी बाइक में सवार हो लिए। जब संदीप ने बाइक चलाने की जिद की तो हिमांशु राजी हो गया और चाभी उसे थमा दी।

इसके बाद तीनों समारोह स्थल से घर के लिए निकल पड़े। कार्यक्रम स्थल से निकलते ही इलाही तालाब के पास लोडर में डीजे व जनरेटर लदा हुआ खड़ा था। अंधेरे में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से बचने के लिए बाइक को किनारे से निकालने लगे। इसी बीच संतुलने बिगड़ जाने से वह सीधे डीजे लदे वाहन से जा टकराए। हेलमेट न पहने होने के कारण आगे व बीच में बैठे दोनों युवकों के गंभीर चोटें आ गईं। वहीं राहगीरों के द्वारा सूचना दिए जाने पर बरात में अफरा तफरी मच गई। स्वजन तीनों को तुरंत सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सक ने हिमांशु व संदीप अनुरागी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे घायल सचिन को कानपुर के एलएलआर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक हिमांशु अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता का चक्की कारखाना है।वह दोनों इंटरमीडिएट के छात्र भी थे। संदीप व हिमांशु आपस में दोस्त भी थे। वहीं संदीप के पिता साऊदी में रहकर नौकरी करते हैं।

Related Articles

Back to top button