शार्ट सर्किट से सीमेंट-सरिया व हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, 30 लाख का नुकसान

हमीरपुर : मंगलवार की सुबह सरिया, सीमेंट व‌ हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि तीन थानों की दमकल कर्मियों व आस पास के लोगों ने तीन घंटे में आग पर पानी डाल काबू पाया गया। आग लगने से दुकानदार का करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कस्बे शिवम पैलेस छोटी जुलहेटी मोहल्ला निवासी सुभाष गुप्ता ने बताया कि इस उरई नहर बाईपास पर उसकी सीमेंट, सरिया और हार्डवेयर की दुकान है। मंगलवार की सुबह स्वागत वह दुकान पर गया। बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया कि जब तक कुछ कर पाते तब तक आग ने पूरा सामान अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटे बिल्डिंग के ऊपर जा रही थी। मौके पर पहुंची चिकासी, जरिया, राठ सहित नगर पालिका के कर्मी पानी का टेंकर लेकर पहुंचे। आग की लपटे तेज थी कि आग काबू में नहीं हो रही थी। तभी नगर पालिका की जेसीबी मशीन से बगल की दीवार तोड़ी गई। दमकल, नगर पालिका कर्मियों सहित अन्य दुकानदारों ने तीन घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार सुभाष गुप्ता ने बताया कि आग लगने से दो लाख रुपए के प्लास्टिक पाइप, करीब लाख रुपए की एक हजार सीमेंट की बोरी, आठ लाख रुपए का कलर पैंट, पांच लाख रुपए का हार्डवेयर का सामान जलकर राख हो गया है। साथ ही बीस हजार रुपए की एलईडी, सीसीटीवी कैमरे जलकर राख हो गए हैं। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इस पर व्यापारी रविन्द्र गुप्ता, दीपक राजपूत, आदर्श शुक्ला, शेखर चौरसिया ने व्यापारी के पास पहुंच सांत्वना दी।

Related Articles

Back to top button