मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद के गढ़ी संजर खां गांव स्थित श्री घना महादेव मन्दिर में बुधवार को ऐतिहासिक रामनवमी मेला एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं 11 अप्रैल से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भी बुधवार को समापन किया गया। देर शाम कौ मन्दिर परिसर में सण्डीला के रत्तीराम ज्ञानी और बाराबंकी की कमल ज्योति संगीत पार्टी के जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के ऐतिहासिक घना महादेव मन्दिर गढ़ी संजर खां पर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के तमाम श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है। वहीं परिसर में स्थित मां वैष्णो देवी मन्दिर पर नवरात्रि के 9 दिनों तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। जो नवमी पर आयोजित भण्डारे में कन्या पूजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है। वहीं रात भर जवाबी कीर्तन ने अलग ही समां बांधे रखा। जिससे तमाम श्रोता अपनी जगह पर ही जमे रहे।