शौहार्द भरे वातावरण में भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाये त्योहार- जिलाधिकारी

मोहर्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने करबला स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में मोहर्रम त्यौहार को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आये विभिन्न क्षेत्रों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से त्यौहारों के दृष्टिगत जन समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को उनका त्वारित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील करते हुये कहा कि त्यौहारों प्रेम एवं भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाऐं। उन्होंने कहा कि बिना कोई नई परम्परा डाले हुये पूर्व की भांति त्यौहार मनाऐं और पुलिस एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है यदि किसी प्रकार अफवाह या भ्रान्ति फैलाई जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत करायें।

उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि ताजिया 08 से 10 फीट से ज्यादा ऊॅचाई तक के न निकाले जाये। नगर पालिका को करबला पर पानी टैंक भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मोहर्रम के दिन रेलवे क्रासिगों पर पुलिस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाये।

विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि जिन क्षेत्रों में जहां विद्युत के तार ढीले है या विद्युत सप्लाई व्यवस्था जर्जर है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाये। बैठक में निर्देश दिये कि असलह प्रदर्शन न किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया आवारा पशुओं पर नजर रखी जाये तथा जिनके जानवार है मोहर्रम के दिन बाडे में रखे जाये।
मोहर्रम के दृष्टिगत बैठक से पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चिड़ियादाह, नौगवां पकडिया एवं खमरिया पुल करबला स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ताजिया मार्ग पर गढ्ढे, विद्युत तारो व साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जो भी छोटी छोटी कमियों है उन्हें समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ, एआरटीओ, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित धर्मगुरू, सम्भ्रान्त व्यक्ति व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button