बलिया। संविधान निर्माता, समाज सुधारक, स्वतन्त्रता सेनानी भीमराव अम्बेडकर की 133वी जयंती पर ईद, होली एवं नए वर्ष के उपलक्ष्य में पेन्शनर भवन, कोषागार परिसर बलिया में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मी, अधिकारी द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस दैरान वक्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। ततपश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इसके बाद बरमेश्वर नाथ पाण्डेय अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को अबीर लगाकर बधाई दी गई। इस अवसर पर रविन्द्र लाल, जगदीश राम शर्मा, रामचन्द्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, श्यामलाल सिंह को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संघर्षमय जीवन की संक्षिप्त घटनाओं की चर्चा करते हुए संगठन की एकजुटता, सेवानिवृत्त कर्मी ई जगदीश राम शर्मा को भारतीय कृषक द्वारा बलिया सदर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया। जिसका सभी ने स्वागत किया। इस मौके पर अश्वनी कुमार तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय, सचिदानन्द सिंह, प्रेमसुख, राघवेन्द्र कुमार सिन्हा, रमाशंकर पांडेय, सुरेंद्र मोहन तिवारी, सुरेन्द्र नाथ शुक्ला, दीनानाथ सिंह, राजेश पांडेय, बेनीमाधव शर्मा, एचएन दूबे, राजेन्द्र प्रसाद, कामता पांडेय, ओपी पांडेय, गिरिश चूतवेदी, सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।