ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को सुंदरकांड के पाठ के साथ हुए भव्य एवं विशाल भंडारे के आयोजन

जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा कस्बा जैदपुर

बाराबंकी। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को कस्बा जैदपुर में सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिला इस दौरान क्षेत्र के समस्त हनुमान मंदिरों को आकर्षण रूप से सजाया संवारा गया था । इसी क्रम के तहत कस्बा स्थित श्री राम जानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर में मंदिर के पुजारी अवधेश कुमार निगम के द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में ही श्री हनुमंत लाल की वैदिक मंत्र चरण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।

तो वहीं दूसरी ओर कस्बा स्थित मिडिल स्कूल के पास जिला परिषद मार्केट के व्यापारियों रघुनाथ वर्मा, कृपा शंकर, संजय सोनी, गिरीश वर्मा, मौर्या जी, कल्लू वर्मा एवं पुत्तीलाल वर्मा द्वारा भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर एवं प्रसाद ग्रहण कर उसका भरपूर लुप्त आनंद उठाया। इसके अतिरिक्त कस्बे ग्राम मचौची, गुलेरिहा, इंधौलिया एवम भुइहारे बाबा मंदिर में भी भव्य एवं विशाल भंडारे की आयोजन किए गए। कस्बे के समस्त मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली भक्तो के द्वारा लगाए गए जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा सम्पूर्ण जैदपुर इलाका साथ ही मंदिरों में कीर्तन भजन के साथ सुंदरकांड का पाठ हवन एवं महापूजा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button