हरिद्वार । इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल (आईआईसी) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने नवाचार एवं उद्यमिता पर आउटरीच प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल जगजीतपुर में किया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के सहायक आचार्य एवं इनोवेशन एम्बेसडर डॉ. मयंक पोखरियाल ने छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे नवाचार से नए-नए उद्योगों की स्थापना होती है। छात्रों को छात्रों को हर समय नवाचार के लिए अपने प्रयास जारी रखनी चाहिए, जिससे सही वक्त पर उद्यमिता के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि नवाचार से कैसे समस्या से समाधान की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में नवाचार लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कैसे प्लास्टिक रिसाइक्लिंग से प्लास्टिक की समस्या का समाधान किया जा सकता है।
कार्यक्रम के समापन पर ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने बताया कि गुरुकुल समविश्वविद्यालय द्वारा इस नवाचार पर कार्यशाला छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। स्कूल प्रशासन भविष्य में भी एक दिवसीय विभिन्न कार्यशाला का आयोजित कराएगा।