गौ आश्रय स्थल पहुंचकर खिलाया चना व गुण
मसौली, बाराबंकी। गुरुवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने विकास खण्ड मसौली की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी के प्रथम निरीक्षण को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों में हलचल रही।नवागत मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम करपिया मे संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय का जायजा लेने से पूर्व विद्यालय परिसर के बगल में ही स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर आवासीय विद्यालय में शिक्षारत छात्राओं से विद्यालय मे मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं शयनकक्ष, क्लास रुम, कंप्यूटर कक्ष और रसोई का जायजा लिया।छात्राओं को मीनू के हिसाब से मिलने वाले भोजन का चार्ट देखा। सीडीओ ने मिड डे मील योजना के तहत बनी सब्जी रोटी के भी चखा। सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में ओपीडी, दवा कक्ष, लेबर रूम, वैक्सीनेशन कक्ष, का जायजा लेते हुए हेल्थ एटीएम से मौक़े पर मौजूद सादामऊ निवासी संजय कुमार वर्मा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।सीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली इसके पश्चात सीडीओ ने ग्राम पंचायत बड़ागांव की कोटेदार सरिता वर्मा की सार्वजनिक वितरण की दुकान का जायजा लेकर मौके पर मौजूद कार्डधारक पप्पू गौतम से मिलने वाले खाद्यान्न के बारे में जानकारी लेते हुए चीनी का स्टाक का अभिलेख देखा।सीडीओ अ. सुदन ने ग्राम पंचायत देवकलिया के मजरे मनियाचांदा में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित पशुपालक रामकुमार की शाहीवाल गाय को देखते हुए दूध उत्पादन की जानकारी ली तथा ग्रामीणों से गायों को पालने के लिए प्रोत्साहित किया । गौआश्रय स्थल मसौली मे पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने टेकरो से पशुओं के रख रखाव एवं चारा पानी की जानकारी लेकर पशुओं को चना व गुड़ खिलाया।
मुख्य विकास अधिकारी ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर कंप्यूटर कक्ष, मनरेगा पटल सहित अन्य योजनाओं के अभिलेखो का जायजा लेते हुएआईजीआरएस एवं ब्लाक दिवस मे आने वाले मामलों के निस्तारण की जानकारी ली तथा ब्लाक परिसर सहित सभागार का जायजा लिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत भयारा में एएनएम सेंटर एवं पंचायत घर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष देव पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा,एडीओ (पं.)जानकी राम,सौम्या सिंह, आकिब जमाल, संजीव कुमार सिंह, महेश प्रताप सिंह, जैसराम , कमलेश यादव,प्रताप नारायण सिंह,प्रदीप बाजपेई, स्थापना लिपिक अनिल दुबे सहित अन्य ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
बॉक्स
बीआरसी पर चल रहेप्रशिक्षण का भी हुआ निरीक्षण
मसौली, बाराबंकी। मंगलवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने विकास खण्ड मसौली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय करपिया एवं ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव (मसौली)का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,कम्पोजिट विद्यालय करपिया का निरीक्षण कर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए शैक्षिक क्रियाकलापों की जांच की एवं बच्चों की दक्षताओं का आकलन किया। जिसमें बच्चे दक्ष नजर आए तत्पश्चात ब्लॉक ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़गांव में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण का सीडीओ अ.सुदन ने बारीकी से निरीक्षण कर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल के द्वारा बेसिक शिक्षा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान एफएलएन प्रशिक्षुओं से सीडीओ ने कहा कि परिषदीय बच्चों की नींव को मजबूत करना आप सभी की जिम्मेदारी है।यदि बच्चों की नींव मजबूत होगी तो वह आगे तरक्की करेंगें।