सीडीओ ने किया कान्हा गौशाला ब्लाक का निरीक्षण

मछरेहटा /सीतापुर।

सीतापुर जिले के विकास की मुखिया तेज तर्रार महिला मुख्य विकास अधिकारी निधी बंसल ब्रहस्पति वार को लगभग बारह बजे मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत में बनी कान्हा गौशाला के सामने अपने साथ डी डी ओ, पी डी, बीडीओ अजीत कुमार, एडीओ पंचायत संदीप कुमार , ग्राम सचिव के साथ बडे़ काफिले में आ धमकी कान्हा गौशाला के अंदर तक घुस कर देखा जहां पशु चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले बीमार पशुओं को देख कर कहा कि बढ़िया देख भाल करें सामने बने अमृत वाटिका के अंदर घुस कर देखा तो कहा ब्रक्षारोपण अधिक ब्रक्षों का कराएं वहीं खेल मैदान , अम्रत सरोवर आदि कार्यों की जानकारी पर बीडीओ से कहा कि इतने बडे़ बडे़ कार्य एक ग्राम पंचायत में कैसे हुऐ। प्रधान व सचिव को दिशा निर्देश कड़क देते हुए पूरा काफिला लेकर दूसरी ग्राम पंचायत निघुवा मऊ जकरिया पुर, हिशाम पुर में पूर्व से हुई जांच वाले आवास की जिले, तथा प्रदेष सरकार तक शिकायत की वजह से सी डी ओ निधी बंसल ने छह आवासों को घरों के अंदर देखा और परिवार के मुखिया से मिल कर जानकारी प्राप्त की वहीं हिसाम पुर गांव में बनी इंटर लाकिंग रास्ते पर घरों की नाली न बनी होने से बह रहे गन्दे पानी को देख कर भड़क गई और बीडीओ, एडीओ सचिव के साथ उपस्थित प्रधान से कहा कि यह क्या है बनी इंटर लाकिंग खराब हो रही है निकलना मुुश्किल हुआ कहा तत्काल प्रभाव से नाली निर्माण कराने को कहा गांव में सरकारी हैण्ड पम्प में समर को देख कर ग्रामीण से कहा नल में मोटर क्यों पडा इसे निकाले।
उसी के बाद मछरेहटा ब्लाक आकर प्रत्येक विभागों के पटल से जानकारी कर सभागार में ब्लाक के सभी कर्मचारियो के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा ।

Related Articles

Back to top button