सीडीओ ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को मिली औजार किट मामले को लिया संज्ञान

-अभिलेख के साथ उपायुक्त उद्योग को किया तलब ,लाभार्थियों ने लगाये थे गंभीर आरोप

उन्नाव। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को मिली औजार किट का सीडीओ ने संज्ञान लेते हुए मामले में उपायुक्त उद्योग को योजना से जुड़े सभी अभिलेखों के साथ कार्यालय तलब किया।

जानकारी के अनुसार अक्तूबर से दिसंबर 2023 के बीच में शहर के एक गेस्ट हाउस में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत बढ़ई कारीगरों का प्रशिक्षण कराया गया था। 10 दिन के इस प्रशिक्षण में कारीगरों को प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये स्टाईपेंड देने की भी बात कही गई थी। साथ ही प्रशिक्षण के बाद 15 हजार के उपकरणों की किट देने का आश्वासन दिया गया था।
एक एप के जरिए जब प्रशिक्षार्थियों को कागजों पर किट दिए जाने की जानकारी हुई तो काफी संख्या में सोमवार को कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया था। इस पर आनन फानन कर्मचारियों ने टूल किट तो दे दी, लेकिन जब लाभार्थियों ने उसे खोलकर देखा तो ठगे रह गए।
लाभार्थियों ने आरोप लगाया था कि 15 हजार कीमत के उपकरण देने की बात कही गई थी। जबकि किट में पांच हजार कीमत के सामान निकले। वहीं 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाईपेंड भी नहीं मिला था।

मामला गंभीर है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उपायुक्त उद्योग को योजना से जुड़े सभी अभिलेखों के साथ गुरुवार को कार्यालय बुलाया गया है। अभिलेख जांच के बाद जो सामने आएगा उसके आधार पर जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – प्रेम प्रकाश मीणा, सीडीओ

Related Articles

Back to top button