जाम की समस्या पर काबू पाने के लिए चिन्हित स्थानों में लगने लगे सीसीटीवी कैमरे

हमीरपुर : यातायात टीम ने जिले के कुल छह स्थानों को चिह्नित कर उनमें सीसी कैमरे लगवाने का काम शुरू कर दिया है। हमीरपुर के साथ साथ सुमेरपुर, मौदहा और राठ में चिन्हित किए गए स्थानों में कैमरे लगाए जाएंगें।
यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में लगने वाले जाम पर काबू पाने के लिए कुछ चिन्हित स्थानों में सीसी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही यातायात टीम जाम वाले स्थान पर पहुंचेगी और जाम खुलवाने का काम करेगी। टीआइ ने बताया कि शुक्रवार से सीसी कैमरे लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। सबसे पहले हमीरपुर के बस स्टैंड स्थित कंचन लाज के पास कैमरे लगवाए गए हैं। यहां पर चार कैमरे लगवाए गए हैं। यातायात प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई पार्क, राठ तिराहा के अलावा सुमेरपुर के पंधरी रोड, मौदहा के बड़ा चौराहा और राठ के आंबेडकर चौराहा में सीसी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button