दिल्ली में 223 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले की CBI करेगी जांच

नई दिल्ली। वन विभाग में 223 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार मामले की अब सीबीआई जांच करेगी। इसके लिए उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के वन विभाग में दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा जांच की अनुमति दे दी है।

इसके अलावा सरकारी अस्पताल के दो सीनियर महिला स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने के लिए एसीबी, जीएनसीटीडी को भी मंजूरी दे दी है। इससे पहले दिल्ली के सतर्कता निदेशालय ने गृह मंत्रालय को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में नकली दवाओं की आपूर्ति की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button