नई दिल्ली। CAT परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है। परीक्षा 26 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं CAT एडमिट कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर है। कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ कैट एडमिट कार्ड मंगलवार, 7 नवंबर को जारी करेगा।
डाउनलोड लिंक
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक कैट 2023 एडमिट कार्ड लिंक कल शाम 5 बजे एक्टिव किया जाएगा। इसके बाद ही स्टूडेंट कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
वैलिड आईडी प्रूफ
कैट हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा। कैट एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। आईआईएम कैट 2023 एडमिट कार्ड में रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर के साथ कैट 2023 एग्जाम गाइडलाइन्स आदि की जानकारी दर्ज है। ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट के लिए वैलिड आईडी के साथ कैट एडमिट कार्ड को अनिवार्य रूप से ले जाना होगा।
परीक्षा तीन सत्र में
कैट परीक्षा का आयोजन तीन सत्र में किया जाएगा। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरे सत्र की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
डाउनलोड प्रोसेस
कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
ऐसा करने के साथ ही कैट एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
परीक्षा के दिन और बाद के लिए कैट एडमिट कार्ड को सहेंजे।